छत्रपति संभाजीनगर, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नयी सरकार के कार्यभार संभालने के एक दिन बाद, आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मनोज जरांगे ने शुक्रवार को कहा कि यदि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत नौकरी में आरक्षण सहित मराठा समुदाय की मांगें पूरी नहीं की गईं तो पांच जनवरी के बाद आंदोलन का नया दौर शुरू किया जाएगा।
पिछली एकनाथ शिंदे नीत सरकार के दौरान कई बार भूख हड़ताल पर बैठे जरांगे ने कहा कि उनका समुदाय अपनी मांगों पर अडिग है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पांच दिसंबर (बृहस्पतिवार) को पद की शपथ ली, जिसके साथ ही महायुति की नयी सरकार का गठन हो गया।
आरक्षण कार्यकर्ता ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘उन्होंने (फडणवीस, शिंदे और पवार) कल (पांच दिसंबर) शपथ ली। अगर वे अगले एक महीने (पांच जनवरी तक) में मराठा समुदाय की मांगों पर ध्यान नहीं देते हैं तो हम अपने आंदोलन की नयी तारीख घोषित करेंगे।’
राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली नयी सरकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं बदला है, क्योंकि हालिया विधानसभा चुनाव के बाद वही राजनीतिक दल फिर से सत्ता में आ गए हैं।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष