मैं अनिवासी भारतीय नागरिक हूं, गोवा मूल का होने पर बहुत गर्व है: यूरोपीय परिषद अध्यक्ष

Ads

मैं अनिवासी भारतीय नागरिक हूं, गोवा मूल का होने पर बहुत गर्व है: यूरोपीय परिषद अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 11:10 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 11:10 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपने पूर्वजों के गोवा मूल के होने पर ‘बहुत गर्व’ है।

कोस्टा का परिवार गोवा से ताल्लुक रखता है।

उन्होंने कहा कि यूरोप और भारत के बीच का संबंध ‘मेरे लिए व्यक्तिगत महत्व रखता है’।

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला फॉन डेर लायन की मौजूदगी में प्रेस को दिए बयान में यूरोपीय संघ के नेता ने कहा कि वह एक “अनिवासी भारतीय नागरिक’ भी हैं।

उन्होंने अपने सूट की जेब से अपना अनिवासी भारतीय नागरिक (ओआईसी) कार्ड निकाला और उसे वहां मौजूद लोगों को दिखाया।

उन्होंने कहा, ‘मैं यूरोपीय परिषद का अध्यक्ष हूं, लेकिन मैं अनिवासी भारतीय नागरिक भी हूं। मेरे लिए इसका एक विशेष महत्व है। मुझे गोवा मूल के अपने पूर्वजों पर बहुत गर्व है। मेरे पिता का परिवार वहां रहता था। यूरोप और भारत के बीच का यह संबंध मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफी मायने रखता है।’

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष