तमिलनाडु विधानसभा से अन्नाद्रमुक सदस्यों को सामूहिक रूप से बाहर निकाला गया

तमिलनाडु विधानसभा से अन्नाद्रमुक सदस्यों को सामूहिक रूप से बाहर निकाला गया

तमिलनाडु विधानसभा से अन्नाद्रमुक सदस्यों को सामूहिक रूप से बाहर निकाला गया
Modified Date: March 28, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: March 28, 2025 2:30 pm IST

चेन्नई, 28 मार्च (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के तुरंत बाद हंगामा करने पर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों को अध्यक्ष एम अप्पावु ने सामूहिक रूप से सदन से बाहर निकाले जाने का आदेश दिया।

प्रश्नकाल के तुरंत बाद विपक्ष के नेता एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने सदन के समक्ष एक विशेष मुद्दा उठाना चाहा लेकिन अप्पावु ने यह कहते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया कि नेता प्रतिपक्ष आसन से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के बाद ही इस मामले को उठा सकते हैं।

मुख्य विपक्षी दल के विधायकों ने अध्यक्ष के इस फैसले पर आपत्ति जताई और जोर दिया कि पलानीस्वामी को बोलने की अनुमति दी जाए लेकिन अप्पावु अड़े रहे और उन्होंने उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन से सदन में अपना जवाब देना शुरू करने को कहा।

 ⁠

उदयनिधि के खड़े होते ही अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और जवाब देने में बाधा उत्पन्न की।

विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने के लिए विधानसभा मार्शलों को उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में