अन्नाद्रमुक विधायकों ने मुद्दे उठाने से रोकने पर विधानसभा से बहिर्गमन किया

अन्नाद्रमुक विधायकों ने मुद्दे उठाने से रोकने पर विधानसभा से बहिर्गमन किया

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 06:59 PM IST

चेन्नई, आठ अप्रैल (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव के पलानीस्वामी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के सदस्यों को तमिलनाडु विधानसभा में लोक महत्व के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया गया और इसके विरोध में उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया।

काले रंग के परिधान में आए विधायक मुद्दे उठाने से रोके जाने के विरोध में पलानीस्वामी के साथ सदन से बहिर्गमन कर गए।

बाद में सदन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने कहा कि हाल में जब अन्नाद्रमुक (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम) सदस्य डॉ सी विजयभास्कर और एस एस अग्रि कृष्णमूर्ति ने अलग-अलग महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए तो उनके भाषणों का सीधा प्रसारण नहीं किया गया।

पलानीस्वामी ने पूछा, ‘‘जब भी हमारे सदस्य महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं, तो उनके भाषणों का प्रसारण रोक क्यों दिया जाता है, लेकिन सत्तारूढ़ द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के सदस्यों और उनके सहयोगियों के भाषणों का सीधा प्रसारण किया जाता है। यह पक्षपात क्यों हो रहा है?’’

विधानसभा में, अन्नाद्रमुक विधायकों के बहिर्गमन करने के बाद, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की, ‘‘मुझे खुशी है कि वे भगवा नहीं बल्कि काली कमीज पहनकर आए।’’

भाषा आशीष माधव

माधव