एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित

एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान की घटना की जांच पूरी होने तक परिचालक दल की सेवाएं निलंबित

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 11:34 AM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 11:34 AM IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) इस वर्ष फरवरी में एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली उड़ान के दौरान एक पायलट के महिला मित्र को कॉकपिट में जाने की अनुमति देने की घटना की जांच कर रहे नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरलाइन को जांच पूरी होने तक उस पूरे परिचालक दल से सेवाएं नहीं लेने का निर्देश दिया है।

यह घटना 27 फरवरी को हुई थी और दुबई-दिल्ली उड़ान के चालक दल के एक सदस्य ने नागर उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से शिकायत की थी।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस मामले में केबिन क्रू की कोई भूमिका नहीं दिख रही है लेकिन जांच पूरी होने तक विमान के पूरे परिचालक दल की सेवा निलंबित रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि संबंधित पायलट को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। जब तक इस मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, तब तक पायलट की सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

भाषा

मानसी मनीषा

मनीषा