वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में 4890 स्थलों का निरीक्षण किया

वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में 4890 स्थलों का निरीक्षण किया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2022 / 09:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा गठित उड़न दस्तों ने अब तक 4,800 से अधिक स्थलों का निरीक्षण किया गया है। यह जानकारी सूत्रों ने शुक्रवार को दी।

सूत्रों के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा गठित उड़न दस्तों ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निरीक्षण किए। सूत्रों के अनुसार, दिसंबर, 2021 से 15 फरवरी, 2022 तक निर्देशों के क्रियान्वयन और अनुपालन को लेकर कुल 4,890 स्थलों का निरीक्षण किया गया।

सूत्रों ने कहा कि उड़न दस्तों ने 407 स्थलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है, जिनमें से 392 स्थलों को बंद करने की पुष्टि की गई है। सूत्रों ने कहा कि कुल बंद होने वाले स्थलों में से 264 उद्योग, 99 निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) स्थल और 44 डीजी सेट हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और पर्यावरण क्षतिपूर्ति (ईसी) लगाने पर सहमति जताने पर 187 इकाइयों को अपना परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप