अब तीन घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा एयरपोर्ट, इस वजह से लिया गया फैसला
airport arrival time before flight : गुवाहाटी हवाईअड्डे ने एक आदेश जारी कर यात्रियों को आगामी त्योहारी सीजन में होने वाली छुट्टियों के
airport arrival time before flight
गुवाहाटी : airport arrival time before flight : गुवाहाटी हवाईअड्डे ने एक आदेश जारी कर यात्रियों को आगामी त्योहारी सीजन में होने वाली छुट्टियों के दौरान भीड़भाड़ से बचने के लिए निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध किया है। हवाई अड्डे को यात्रियों की संख्या बढ़ने का अनुमान है और त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ इसमें और वृद्धि होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मदरसे में शिक्षक ने नाबालिग लड़के के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हवाई अड्डे की तरफ से कहा गया ये
airport arrival time before flight : अडानी समूह द्वारा नियंत्रित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (LGBI) हवाईअड्डे के तरफ से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘हम हवाई अड्डे के माध्यम से यात्रा करने वाले अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे यात्रा संबंधी औपचारिकताओं और अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करें।’
यह भी पढ़ें : मकान मालिक ने रची किराएदार की हत्या की साजिश, शव के टुकड़े कर कई जगहों पर फेंका… फिर
airport arrival time before flight : परामर्श में कहा गया है, ‘हमारे हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी निर्धारित उड़ान से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।’

Facebook



