अलप्पुझा निवासी ने 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती

अलप्पुझा निवासी ने 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती

  •  
  • Publish Date - October 6, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - October 6, 2025 / 03:35 PM IST

अलप्पुझा (केरल), छह अक्टूबर (भाषा) केरल के थाईकट्टूसेरी निवासी शरद नायर ने थिरुवोनम लॉटरी में 25 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार जीता है।

नायर ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की थुरवूर शाखा में विजेता टिकट जमा किया।

नायर ने कहा, ‘जब तीन अक्टूबर को परिणाम घोषित किए गए तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि विजेता टिकट मेरे पास है। बाद में, मैं घर गया और सुनिश्चित करने के लिए लॉटरी टिकट को दोबारा देखा।’

उन्होंने बताया कि वह लॉटरी टिकट बहुत कम खरीदते हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है जब मैंने टिकट खरीदा है। मैं छोटी लॉटरी टिकटें कम ही खरीदता हूं।’

जीती हुई राशि के विषय में पूछे जाने पर नायर ने कहा, ‘मैंने अभी तक कुछ नहीं सोचा है। मुझे कुछ कर्ज़ चुकाने हैं और मैं अपने परिवार से इस बारे में बात करूंगा।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा