जयपुर, 10 जनवरी (भाषा) लोकसभा और देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन 11 जनवरी से यहां राजस्थान विधानसभा में होगा।
सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे जो मंगलवार को यहां पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। उद्घाटन समारोह को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत; राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी भी संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में देश भर के विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष भाग लेंगे। राजस्थान को इस सम्मेलन का मौका 11 वर्ष बाद मिला है। इससे पहले राजस्थान में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन वर्ष 2011 में आयोजित हुआ था।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन के बाद दो सत्रों में लोकतंत्र की जननी के रूप में जी-20 में भारत का नेतृत्व, संसद और विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और उपयोगी बनाने की आवश्यकता, डिजिटल संसद के साथ राज्य विधानमंडलों को जोड़ना और संविधान के आदर्शों के अनुरूप विधायिका और न्यायपालिका के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता विषयों पर चर्चा होगी।
इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ मंगलवार को जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी अगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
भाषा पृथ्वी
रंजन
रंजन