31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, नियमों का पालन नहीं कर वालों पर होगी कार्रवाई, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूलः All schools will closed till December 31, Punjab government has issued order

31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, नियमों का पालन नहीं कर वालों पर होगी कार्रवाई, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: December 21, 2021 4:09 pm IST

चंड़ीगढ़ः All schools will closed till December 31 उत्तर भारत समेत देश के अनेक हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। इसी बीच अब पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

Read more : Teacher Recruitment 2021: 70,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, तैयारी में हैं इस राज्य की सरकार.. देखें डिटेल 

All schools will closed till December 31 पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर जारी आदेश के मुताबिक सभी स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश सरकारी, प्राइवेट एडेड व मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होंगे।

 ⁠

Read more : 21 साल से कम उम्र का लड़का नहीं कर सकता शादी, लेकिन रह सकता है लिव-इन में: पंजाब हाईकोर्ट

बता दें कि शुक्रवार से अचानक पंजाब में सर्दी बढ़ गई है। इसके अलावा ओमिक्रॉन का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में शिक्षा विभाग भी बच्चों की सेहत को लेकर काफी गंभीर हो गया। इसी मामले में सोमवार को उच्च अधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें इस मामले पर गंभीरता से विचार किया गया। इसके बाद स्कूलों में छुट्टियों संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।