विकास के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की: शाह

विकास के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की: शाह

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 05:14 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 05:14 PM IST

आइजोल, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में अभूतपूर्व शांति सुनिश्चित की है।

शाह ने यह बयान आइजोल में असम राइफल्स शिविर के स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और असम राइफल्स के शिविर को आइजोल से बाहर स्थानांतरित करना इसका प्रमाण है।

शाह ने कहा, ‘‘असम राइफल्स को स्थानांतरित करने का निर्णय मिजो लोगों के प्रति केंद्र की चिंता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुंदर मिजोरम चाहती है तथा प्रधानमंत्री मोदी स्वयं राज्य में विकास परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप