नीति आयोग की बैठक में अमरिंदर के शामिल होने की संभावना नहीं: सूत्र

नीति आयोग की बैठक में अमरिंदर के शामिल होने की संभावना नहीं: सूत्र

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 07:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अस्वस्थ हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनकी जगह इस बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं। नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है। यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई की छठी बैठक है।

सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं और उनके नीति आयोग की बैठक में नहीं आने की संभावना है। राज्य के वित्त मंत्री उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है।

भाषा स्नेहा नीरज

नीरज