कोलकाता, पांच फरवरी (भाषा) फलस्तीनी मूल की अमेरिकी लेखिका नथाली हंडल छह से आठ फरवरी तक कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला मैदान में आयोजित होने वाले कोलकाता साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के 11वें संस्करण में शामिल होंगी।
पुस्तक मेले का उद्घाटन 28 जनवरी को हुआ था और यह यहां के निकट साल्ट लेक में नौ फरवरी तक आयोजित होगा।
केएलएफ की निदेशक सुजाता सेन ने बुधवार को बताया कि साहित्य महोत्सव के तीन दिनों में 15 सत्र होंगे, जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन सत्रों में कविता, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी।
प्रसिद्ध बंगाली साहित्यकार समरेश मजूमदार की स्मृति में उनकी बेटियों द्वारा निर्देशक-अभिनेता अंजन दत्त को ‘स्मृति सम्मान’ दिया जायेगा।
कवि और नाटककार नथाली हंडल तथा कवि सुबोध सरकार और मंत्री ब्रत्य बसु जैसे अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति एक सत्र में विश्व और देश की समकालीन सामाजिक-राजनीतिक और साहित्यिक स्थिति पर चर्चा में शामिल होंगे।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव