Amit Shah election campaign in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों स्पेशलिस्ट रोबोटिक डॉक्टर करेंगे इलाज
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने दी जानकारी
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल से होगी शुरुआत
परिणाम अच्छे मिले तो इसे दूसरे अस्पतालों में होगा शुरू
एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के चार संभाग सरगुजा बिलासपुर रायपुर और बस्तर में सिम्स अस्पताल खोलने की घोषणा
6 जिलों में आदर्श जिला अस्पताल शुरू करने की घोषणा
प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।
किडनी को बीमारी से जूझ रहे सुपेबेडा समेत 4 जगह पर आयुर्वेद औषधालय शुरू होगा।
मनेद्रगढ़ और कुनकुरी में 20 नए बिस्तरों वाला अस्पताल खोला जाएगा।
18 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे।
प्रदेश के सभी शहरी स्वास्थ्य केदो में वैलनेस सेंटर खोला जाएगा।
रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक जगह ट्रामा सेंटर खोलने की भी घोषणा
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम विष्णु देव साय को लिखा पत्र
*बैगा परिवार हत्या की षड़यंत्रों के खुलासे के लिये न्यायिक जांच हो
पंडरिया विधानसभा के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाग डबरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हुई थी
इस घटना में लीपापोती करने वाले अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
सूरजपुर- वाहन बुकिंग कर चोरी करने का प्रयास
ड्राइवर के साथ मारपीट कर चलती वाहन से फेंका
जशपुर से अंबिकापुर के लिए किया था गाड़ी बुक
टायर फटने के कारण गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी
वाहन सवार 1 आरोपी को पकड़ा, 2 आरोपी फरार
रिश्तेदारों ने कार का पीछा करते आरोपी को पकड़ा
चोरी करने की घटना का CCTV वीडियो आया सामने
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोरबा-
SECL के दीपका खदान में फिर हुआ हादसा
तालाब में ट्रेलर पलटने से चालक नीचे दबा
केबिन के नीचे दबने से ट्रेलर चालक की मौत
दीपका पुलिस टीम मौके पर पहुंची जांच जारी
5 नंबर कांटा गोदावरी फेस के पास घटी घटना
खदान में कोयले का उठाव करते समय हुआ हादसा
कोरबा-
SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा
मिट्टी धसने से कोयला निकाल रहें 3 लोग दबे
हादसे में तीनों लोगों की मौत की खबर, 2 घायल
घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी भेजा गया
5 लोग साइकिल में गए थे कोयला चोरी करने
हरदी बाजार थाना के सुवाभोडी गांव की घटना
पुलिस अधिकारी, कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
खदान में दबे लोगों को निकालने रेस्क्यू जारी
बीजापुर- पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
सर्चिंग के दौरान इतावर की पहाड़ी में हुई मुठभेड़
पीड़िया-इतावर के जंगल में किया नक्सली कैंप ध्वस्त
जंगल का सहारा लेकर मौके से भागे नक्सली
मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद
DRG बीजापुर और दंतेवाड़ा, STF, कोबरा 202, 210 की संयुक्त कार्रवाई
मनेंद्रगढ़-
कलेक्टर से मिलने पहुंची मेयर और सभापति
नपा निगम चिरमिरी की मेयर कंचन जायसवाल पहुंची कलेक्ट्रेट
सभापति गायत्री बिरहा और पार्षद भी है मौजूद
विकास कार्यो में SECL द्वारा लगाए जा रहे स्टे को लेकर की चर्चा
मंगल भवन और चौपाटी का काम नहीं हो रहा
कलेक्टर से मिलकर काम शुरू कराने का किया आग्रह
सूरजपुर-
SECL के कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
नौकरी और मुआवजा को लेकर ग्रामीण कर रहें प्रदर्शन
सैकड़ों महिला बच्चें और पुरुष SECL के खिलाफ कर रहें नारेबाजी
खदान बंद होने से SECL को अब तक 7 करोड़ का नुकसान
रामानुज नगर थाना क्षेत्र के आमगांव खदान का मामला
धार- PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे बदनावर
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी साथ में मौजूद
राहुल की न्याय यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
6 मार्च को धार जिले में निकलेगी न्याय यात्रा
जीतू पटवारी यात्रा के संबंध में लें रहे बैठक
सज्जन सिंह वर्मा, MLA प्रताप ग्रेवाल मौजूद
बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की दरिया दिली एक बार फिर देखने को मिली
बिजली समस्या को लेकर उनके बंगले का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री ने खुद हाथों से पिलाई चाय
मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे किसान
विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा किया ठंडा,
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किसानों को दिया मदद का आश्वासन।
ग्वालियर
व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में CBI को झटका,
चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक ट्रस्टी अजय गोयनका दोषमुक्त,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने किया दोषमुक्त,
चिरायु मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीटों पर फर्जीवाड़ा करने था आरोप,
60 आरोपियों के खिलाफ जनवरी 2021 में चालान पेश किया था,
सरकारी कोटे की सीट फर्जीवाड़े का था आरोप।
स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की घोषणा
विभाग के बजट चर्चा के दौरान को घोषणा
सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेगा,
लोगो को किडनी बीमारी से निजात मिलेगा
रायपुर बिलासपुर हाईवे में खुलेगा ट्रामा सेंटर
एक्सीडेंट के पीड़ितों को मिलेगा तत्काल इलाज
रायपुर
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर सामुदायिक भवन को लेकर लगे आरोपों पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का बयान
कमजोर वर्ग की जमीन का दुरुपयोग करना बड़ी निंदनीय बात है
इतने बड़े पदों में और जिम्मेदारियां में रहते हुए ऐसे कार्य हुए निश्चित रूप से निंदनीय है
विधिवत रूप से जो भी होगा वो कार्यवाही की जाएगी
पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर बंगले से सामान गायब करने के आरोपों पर ली चुटकी
आदत पड़ गई है अब उन्हें ,कोई फर्क नहीं पड़ता इन लोगों को
इस मामले पर संज्ञान लेकर विधिवत कार्रवाई होनी चाहिए
ग्वालियर
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बयान
आईबीसी24 से बोली यशोधरा, राजमाता का सपना पूरा हो गया है
मेरे घर से ही राममंदिर के लिए योजना बनती थी
अशोक सिंघल, विश्वहरी डालमिया आते थे घंटो तक रणनीति बनाते थे
कैसे करें, क्या करें, BHP की मींटिग भी घर में भी घर में ही होती थी
व्यू रचना तैयार होती थी, अयोध्या में राम कैसे बनेगा, कब बनेगा?
अम्मा होती तो बहुत खुश होती
मंदिर में जरूर रहती, पीएम को गले लगने के लिए-यशोधरा राजे
सिंधिया राजवंश ने मंदिरों के लिए बहुत कुछ किया है
मुथरा, काशी, सोमनाथ, मध्य प्रदेश में हमारे 40 से 50 हजार मंदिर थे
हमने सरकार को देखरेख के लिए दे दिए, जबकि देने की जरूरत नहीं थी- यशोधरा राजे
हमारे मंदिरों के ऊपर मस्जिद बन गयी
लेकिन मंदिर है, तो वापस मंदिर ही बनना चाहिए
जहां-जहां मंदिर थे, मंदिर ही बनना चाहिए
मैं 90 के दशक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खूब वक्त बिताया है
उनका मंदिरों को लेकर एक विजन था, जिसे वो अब पूरा कर रहे है- यशोधरा राजे सिंधिया
सूरजपुर-
SECL के कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
नौकरी और मुआवजा को लेकर ग्रामीण कर रहें प्रदर्शन
सैकड़ों महिला बच्चें और पुरुष SECL के खिलाफ कर रहें नारेबाजी
खदान बंद होने से SECL को अब तक 7 करोड़ का नुकसान
रामानुज नगर थाना क्षेत्र के आमगांव खदान का मामला
दिल्ली: कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा।" pic.twitter.com/UpUSrqItFZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
ढेंकनाल (ओडिशा): जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन इंजन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH ढेंकनाल (ओडिशा): जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन इंजन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mClZY0zwnD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
दिल्ली: INDIA गठबंधन के सीट बंटवारे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा..
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन के सीट बंटवारे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा.. pic.twitter.com/e7fL1AAcFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
जम्मू-कश्मीर: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी करते हुए दिखे।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी करते हुए दिखे। pic.twitter.com/ITmNaTzE7Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
ग्वालियर
व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में CBI को झटका
चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक ट्रस्टी अजय गोयनका दोषमुक्त
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने किया दोषमुक्त
चिरायु मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीटों पर फर्जीवाड़ा करने था आरोप
60 आरोपियों के खिलाफ जनवरी 2021 में चालान पेश किया था
सरकारी कोटे की सीट फर्जीवाड़े का था आरोप
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना पड़ेगा, उसे दर्द नहीं सहना पड़ेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना… pic.twitter.com/nwjcmvvTqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वीं सदी के भारत में बिजली पैदा करने में हमारे परमाणु बिजली घरों की भूमिका और बढ़ने जा रही है। आज तापी के काकरापार परमाणु ऊर्जा प्लांट में दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं और ये दोनों रिएक्टर 'मेड इन इंडिया' टेक्नोलॉजी से तैयार किए हैं। ये दिखाता है कि आज भारत कैसे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वीं सदी के भारत में बिजली पैदा करने में हमारे परमाणु बिजली घरों की भूमिका और बढ़ने जा रही है। आज तापी के काकरापार परमाणु ऊर्जा प्लांट में दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं और ये दोनों रिएक्टर 'मेड इन इंडिया'… pic.twitter.com/tSqO4DjOzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की घोषणा
विभाग के बजट चर्चा के दौरान को घोषणा
सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेगा,
लोगो को किडनी बीमारी से निजात मिलेगा
रायपुर बिलासपुर हाईवे में खुलेगा ट्रामा सेंटर
एक्सीडेंट के पीड़ितों को मिलेगा तत्काल इलाज
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था...इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे, यही परिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था...इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे,… pic.twitter.com/5dEkj4qvwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे है। कहा कि आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। आने वाला चुनाव देश को विकसित और विश्वगुरु बनाने वाला चुनाव है। विस चुनाव में जनता से सबसे ज्यादा बहुमत दिया। छग की जनता के साथ अन्याय करने वाली सरकार को हटाया। कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद पर न लगाम कसे, न भ्रष्टाचार बंद हुआ।
गुजरात: नवसारी में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया।
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने चंडीगढ़ जाकर उनसे (किसानों से) मुलाकात की और घंटों चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई। भविष्य में भी जब भी जरूरत होगी हम बातचीत के लिए तैयार हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि कोई हिंसा न हो और जनहानि न हो। हमने गन्ने की कीमते 315 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल किया है... इतना ही नहीं, हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू भी किया...2013-14 में कांग्रेस शासन के दौरान किसानों को बैंकों से 7,30,000 करोड़ रुपये मिले, लेकिन पिछले साल हमने 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए, जो 3 गुना ज्यादा है... मोदी सरकार ने किसानों के हित में हर फैसला लिया है और हम ऐसा करते रहेंगे... जिन लोगों ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और कुछ नहीं किया, उनकी तुलना मोदी सरकार से नहीं की जा सकती।''
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पश्चिम बंगाल में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं और ऊपर से अब मीडियाकर्मी भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं...संदेशखाली में जिस तरह से पत्रकार को गिरफ्तार कर रोका गया, वह निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखना ये ममता बनर्जी की सरकार की जिम्मेदारी और हर राज्य सरकार की जिम्मेदारी है...पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों...यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है...''
खूंटी (झारखंड): केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसानों के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है और समर्पित है। कल ही किसानों के मामले में गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है...हम किसानों के प्रति समर्पित होकर पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।"
'खालिस्तानी' अपमान विवाद पर सिख प्रतिनिधिमंडल के जवाब में, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे हमारे पंजाबी भाइयों की भावनाओं को दूर-दूर तक ठेस पहुंचे... मैं अपनी पंजाबी बिरादरी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बंगाल आपके साथ खड़ा है।"
गोरखपुर में नए प्रत्यक्ष कर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने कहा, "....भारत आज दुनिया के अंदर बहुत तेजी के साथ उभरती हुई नई अर्थव्यवस्था है। किसी देश के लिए इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है कि जब वे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो तब वे उस देश को पीछे धकेल रहा हो जिसने लगभग 200 सालों तक उस पर शासन किया हो...."
भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों का विरोध प्रदर्शन, पंजाब की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और MSP पर कानून को लेकर आज SKM(संयुक्त किसान मोर्चा) की बैठक है...वहां (खनौरी बॉर्डर पर) एक किसान शहीद हुआ है। पुलिस ने उन पर फायरिंग की।"
लोकसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से कमल खिलने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है...भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में 80/80 सीटें जीतेगी।''
रायपुर ब्रेकिंग,
साधराम हत्याकांड के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये बिरनपुर की घटना से और पृथक है ,
इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है,
इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है ,उसे पर जांच चल रही है,UAPA लगा है,
आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है , इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे,
आज डीसा एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का भी लोकार्पण हुआ है और भविष्य में यह भारत की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का एक बहुत बड़ा केंद्र विकसित होने वाला है। मुझे याद है मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को अनेक चिट्ठियां लिखी थी, लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी...: PM मोदी
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने बुलाई बैठक
आज शाम 6 बजे रायपुर में होगी कर्मचारियों की बैठक
कल के आंदोलन की तैयारियों के संबंध में होगी चर्चा
केंद्रीय कर्मचारी के समान महंगाई भत्ता देने की है मांग
7वे वेतनमान के लंबित अंतिम किस्त देने की भी है मांग
कल दोपहर में प्रदेश भर में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
मुरैना -
पत्थर माफियाओं पर पुलिस ओर प्रशासन की कार्यवाही
माफियाओं ने कार्यवाही के दौरान किया हमला
तहसीलदार,माइनिंग विभाग और पुलिस मौके पर मौजूद
पत्थर माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुए फरार
माफियाओं ने वीडियो सोषल मीडिया पर हुआ वायरल
कैलारस थाना क्षेत्र की घटना
Today News Live Updates 22 February 2024: रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने जांजगीर में बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि मोदी जी ने देश की अर्थतंत्र को आगे ले जाने का काम किया है। मोदी जी को फिर से लाओ, हम विश्व की तीसरी ताकत बन जायेंगे। दलित आदिवासी, ओबीसी समाज के लिए योजनाओं को लागू करने का काम मोदी जी ने किया है। गृहमंत्री ने कहा, कि राम के ननिहाल में आया हूं, छग राम का ननिहाल है। 500 वर्षों के इंतजार को मोदी जी ने पूरा किया है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा हुआ। छग में सरकार बने कुछ दिन ही हुए हैं। विष्णुदेव साय की सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम शुरू कर दिया है।
गुजरात: Today News Live Updates 22 February 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये भारत की विकास यात्रा में एक अद्भुत कालखंड है, एक ऐसा समय है जब देव काज हो या देश काज दोनों तेज गति से हो रहे हैं। आज विकास से जुड़े 13,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/qhhKYOLNr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
Today News Live Updates 22 February 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसके लिए वे सबसे पहले बस्तर लोकसभा सीट पर कोडागांव में लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदार पदाधिकारी से चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,कलस्टर प्रभारी एवं बस्तर क्षेत्र के प्रमुख नेता शामिल होंगे। जिसके लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। जहां उनका स्वागत सीएम विष्णुदेव साय ने किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करने 8 विधायक और संगठन के 10 पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री अमित शाह रायपुर से कोंडागांव के लिए रवाना कोंडागांव के लिए रवाना होंगे। जहां वे बस्तर क्लस्टर बैठक लेंगे। वहीं इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और बस्तर व कांकेर लोकसभा सीट को साधने बैठक में चर्चा होगी।
Today News Live Updates 22 February 2024: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के बजट सत्र का 13वां दिन है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के मुद्दे पर चर्चा होगी।
Today News & Live Updates 22nd Fev 2024: रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। रायपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद दोपहर में गृहमंत्री का जांजगीर चांपा जिले के हाईस्कूल मैदान पर आगमन होगा जहां से वह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के साथ तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Today News & Live Updates 22nd Fev 2024: इसके अलावा शाह प्रदेश में संगठन के नेताओं की भी अहम् बैठक लेंगे। यह बैठक बस्तर संभाग में होगा। वे कोंडागांव में बस्तर क्लस्टर की लोकसभा चुनाव समिति की अहम् मीटींग लेंगे और लोकसभा चुनाव की तैयारियों क जायजा लेंगे। बता दे कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे लिहाजा वे उनके दौरे को लेकर भी तैयारियों के बारे में स्थानीय नेताओं से चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों स्पेशलिस्ट रोबोटिक डॉक्टर करेंगे इलाज
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जैसवाल ने दी जानकारी
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल से होगी शुरुआत
परिणाम अच्छे मिले तो इसे दूसरे अस्पतालों में होगा शुरू
एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के चार संभाग सरगुजा बिलासपुर रायपुर और बस्तर में सिम्स अस्पताल खोलने की घोषणा
6 जिलों में आदर्श जिला अस्पताल शुरू करने की घोषणा
प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी।
किडनी को बीमारी से जूझ रहे सुपेबेडा समेत 4 जगह पर आयुर्वेद औषधालय शुरू होगा।
मनेद्रगढ़ और कुनकुरी में 20 नए बिस्तरों वाला अस्पताल खोला जाएगा।
18 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे।
प्रदेश के सभी शहरी स्वास्थ्य केदो में वैलनेस सेंटर खोला जाएगा।
रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर एक जगह ट्रामा सेंटर खोलने की भी घोषणा
रायपुर ब्रेकिंग
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सीएम विष्णु देव साय को लिखा पत्र
*बैगा परिवार हत्या की षड़यंत्रों के खुलासे के लिये न्यायिक जांच हो
पंडरिया विधानसभा के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाग डबरा में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या हुई थी
इस घटना में लीपापोती करने वाले अधिकारियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
सूरजपुर- वाहन बुकिंग कर चोरी करने का प्रयास
ड्राइवर के साथ मारपीट कर चलती वाहन से फेंका
जशपुर से अंबिकापुर के लिए किया था गाड़ी बुक
टायर फटने के कारण गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी
वाहन सवार 1 आरोपी को पकड़ा, 2 आरोपी फरार
रिश्तेदारों ने कार का पीछा करते आरोपी को पकड़ा
चोरी करने की घटना का CCTV वीडियो आया सामने
कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोरबा-
SECL के दीपका खदान में फिर हुआ हादसा
तालाब में ट्रेलर पलटने से चालक नीचे दबा
केबिन के नीचे दबने से ट्रेलर चालक की मौत
दीपका पुलिस टीम मौके पर पहुंची जांच जारी
5 नंबर कांटा गोदावरी फेस के पास घटी घटना
खदान में कोयले का उठाव करते समय हुआ हादसा
कोरबा-
SECL की दीपका कोयला खदान में बड़ा हादसा
मिट्टी धसने से कोयला निकाल रहें 3 लोग दबे
हादसे में तीनों लोगों की मौत की खबर, 2 घायल
घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी भेजा गया
5 लोग साइकिल में गए थे कोयला चोरी करने
हरदी बाजार थाना के सुवाभोडी गांव की घटना
पुलिस अधिकारी, कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
खदान में दबे लोगों को निकालने रेस्क्यू जारी
बीजापुर- पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़
सर्चिंग के दौरान इतावर की पहाड़ी में हुई मुठभेड़
पीड़िया-इतावर के जंगल में किया नक्सली कैंप ध्वस्त
जंगल का सहारा लेकर मौके से भागे नक्सली
मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री बरामद
DRG बीजापुर और दंतेवाड़ा, STF, कोबरा 202, 210 की संयुक्त कार्रवाई
मनेंद्रगढ़-
कलेक्टर से मिलने पहुंची मेयर और सभापति
नपा निगम चिरमिरी की मेयर कंचन जायसवाल पहुंची कलेक्ट्रेट
सभापति गायत्री बिरहा और पार्षद भी है मौजूद
विकास कार्यो में SECL द्वारा लगाए जा रहे स्टे को लेकर की चर्चा
मंगल भवन और चौपाटी का काम नहीं हो रहा
कलेक्टर से मिलकर काम शुरू कराने का किया आग्रह
सूरजपुर-
SECL के कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
नौकरी और मुआवजा को लेकर ग्रामीण कर रहें प्रदर्शन
सैकड़ों महिला बच्चें और पुरुष SECL के खिलाफ कर रहें नारेबाजी
खदान बंद होने से SECL को अब तक 7 करोड़ का नुकसान
रामानुज नगर थाना क्षेत्र के आमगांव खदान का मामला
धार- PCC चीफ जीतू पटवारी पहुंचे बदनावर
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी साथ में मौजूद
राहुल की न्याय यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा
6 मार्च को धार जिले में निकलेगी न्याय यात्रा
जीतू पटवारी यात्रा के संबंध में लें रहे बैठक
सज्जन सिंह वर्मा, MLA प्रताप ग्रेवाल मौजूद
बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद
ग्वालियर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की दरिया दिली एक बार फिर देखने को मिली
बिजली समस्या को लेकर उनके बंगले का घेराव कर प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री ने खुद हाथों से पिलाई चाय
मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे किसान
विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा किया ठंडा,
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किसानों को दिया मदद का आश्वासन।
ग्वालियर
व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में CBI को झटका,
चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक ट्रस्टी अजय गोयनका दोषमुक्त,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने किया दोषमुक्त,
चिरायु मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीटों पर फर्जीवाड़ा करने था आरोप,
60 आरोपियों के खिलाफ जनवरी 2021 में चालान पेश किया था,
सरकारी कोटे की सीट फर्जीवाड़े का था आरोप।
स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की घोषणा
विभाग के बजट चर्चा के दौरान को घोषणा
सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेगा,
लोगो को किडनी बीमारी से निजात मिलेगा
रायपुर बिलासपुर हाईवे में खुलेगा ट्रामा सेंटर
एक्सीडेंट के पीड़ितों को मिलेगा तत्काल इलाज
रायपुर
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर सामुदायिक भवन को लेकर लगे आरोपों पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का बयान
कमजोर वर्ग की जमीन का दुरुपयोग करना बड़ी निंदनीय बात है
इतने बड़े पदों में और जिम्मेदारियां में रहते हुए ऐसे कार्य हुए निश्चित रूप से निंदनीय है
विधिवत रूप से जो भी होगा वो कार्यवाही की जाएगी
पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर बंगले से सामान गायब करने के आरोपों पर ली चुटकी
आदत पड़ गई है अब उन्हें ,कोई फर्क नहीं पड़ता इन लोगों को
इस मामले पर संज्ञान लेकर विधिवत कार्रवाई होनी चाहिए
ग्वालियर
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का बयान
आईबीसी24 से बोली यशोधरा, राजमाता का सपना पूरा हो गया है
मेरे घर से ही राममंदिर के लिए योजना बनती थी
अशोक सिंघल, विश्वहरी डालमिया आते थे घंटो तक रणनीति बनाते थे
कैसे करें, क्या करें, BHP की मींटिग भी घर में भी घर में ही होती थी
व्यू रचना तैयार होती थी, अयोध्या में राम कैसे बनेगा, कब बनेगा?
अम्मा होती तो बहुत खुश होती
मंदिर में जरूर रहती, पीएम को गले लगने के लिए-यशोधरा राजे
सिंधिया राजवंश ने मंदिरों के लिए बहुत कुछ किया है
मुथरा, काशी, सोमनाथ, मध्य प्रदेश में हमारे 40 से 50 हजार मंदिर थे
हमने सरकार को देखरेख के लिए दे दिए, जबकि देने की जरूरत नहीं थी- यशोधरा राजे
हमारे मंदिरों के ऊपर मस्जिद बन गयी
लेकिन मंदिर है, तो वापस मंदिर ही बनना चाहिए
जहां-जहां मंदिर थे, मंदिर ही बनना चाहिए
मैं 90 के दशक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खूब वक्त बिताया है
उनका मंदिरों को लेकर एक विजन था, जिसे वो अब पूरा कर रहे है- यशोधरा राजे सिंधिया
सूरजपुर-
SECL के कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी
नौकरी और मुआवजा को लेकर ग्रामीण कर रहें प्रदर्शन
सैकड़ों महिला बच्चें और पुरुष SECL के खिलाफ कर रहें नारेबाजी
खदान बंद होने से SECL को अब तक 7 करोड़ का नुकसान
रामानुज नगर थाना क्षेत्र के आमगांव खदान का मामला
दिल्ली: कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सीट बंटवारे पर दिल्ली मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने कहा, "दोनों पार्टियों (कांग्रेस और AAP) के बीच बैठक चल रही है जब फाइनल हो जाएगा तो आपको सूचित किया जाएगा।" pic.twitter.com/UpUSrqItFZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
ढेंकनाल (ओडिशा): जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन इंजन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH ढेंकनाल (ओडिशा): जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन इंजन में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mClZY0zwnD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
दिल्ली: INDIA गठबंधन के सीट बंटवारे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा..
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन के सीट बंटवारे पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "कांग्रेस और AAP INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारे के संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही घोषित किया जाएगा.. pic.twitter.com/e7fL1AAcFj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
जम्मू-कश्मीर: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी करते हुए दिखे।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ श्रीनगर की डल झील में शिकारा की सवारी करते हुए दिखे। pic.twitter.com/ITmNaTzE7Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
ग्वालियर
व्यापमं फर्जीवाड़े मामले में CBI को झटका
चिरायु मेडिकल कॉलेज के संचालक ट्रस्टी अजय गोयनका दोषमुक्त
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने किया दोषमुक्त
चिरायु मेडिकल कॉलेज में सरकारी सीटों पर फर्जीवाड़ा करने था आरोप
60 आरोपियों के खिलाफ जनवरी 2021 में चालान पेश किया था
सरकारी कोटे की सीट फर्जीवाड़े का था आरोप
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना पड़ेगा, उसे दर्द नहीं सहना पड़ेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना… pic.twitter.com/nwjcmvvTqB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वीं सदी के भारत में बिजली पैदा करने में हमारे परमाणु बिजली घरों की भूमिका और बढ़ने जा रही है। आज तापी के काकरापार परमाणु ऊर्जा प्लांट में दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं और ये दोनों रिएक्टर 'मेड इन इंडिया' टेक्नोलॉजी से तैयार किए हैं। ये दिखाता है कि आज भारत कैसे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वीं सदी के भारत में बिजली पैदा करने में हमारे परमाणु बिजली घरों की भूमिका और बढ़ने जा रही है। आज तापी के काकरापार परमाणु ऊर्जा प्लांट में दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं और ये दोनों रिएक्टर 'मेड इन इंडिया'… pic.twitter.com/tSqO4DjOzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल की घोषणा
विभाग के बजट चर्चा के दौरान को घोषणा
सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल खुलेगा,
लोगो को किडनी बीमारी से निजात मिलेगा
रायपुर बिलासपुर हाईवे में खुलेगा ट्रामा सेंटर
एक्सीडेंट के पीड़ितों को मिलेगा तत्काल इलाज
नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था...इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे, यही परिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे।"
#WATCH नवसारी, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था...इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे,… pic.twitter.com/5dEkj4qvwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2024
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे है। कहा कि आने वाला चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। आने वाला चुनाव देश को विकसित और विश्वगुरु बनाने वाला चुनाव है। विस चुनाव में जनता से सबसे ज्यादा बहुमत दिया। छग की जनता के साथ अन्याय करने वाली सरकार को हटाया। कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद पर न लगाम कसे, न भ्रष्टाचार बंद हुआ।
गुजरात: नवसारी में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया।
किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने चंडीगढ़ जाकर उनसे (किसानों से) मुलाकात की और घंटों चर्चा हुई, सकारात्मक चर्चा हुई। भविष्य में भी जब भी जरूरत होगी हम बातचीत के लिए तैयार हैं। हमें प्रयास करना चाहिए कि कोई हिंसा न हो और जनहानि न हो। हमने गन्ने की कीमते 315 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल किया है... इतना ही नहीं, हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं। हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू भी किया...2013-14 में कांग्रेस शासन के दौरान किसानों को बैंकों से 7,30,000 करोड़ रुपये मिले, लेकिन पिछले साल हमने 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए, जो 3 गुना ज्यादा है... मोदी सरकार ने किसानों के हित में हर फैसला लिया है और हम ऐसा करते रहेंगे... जिन लोगों ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और कुछ नहीं किया, उनकी तुलना मोदी सरकार से नहीं की जा सकती।''
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पश्चिम बंगाल में महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं और ऊपर से अब मीडियाकर्मी भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं...संदेशखाली में जिस तरह से पत्रकार को गिरफ्तार कर रोका गया, वह निंदनीय है। ऐसा नहीं होना चाहिए। प्रेस की स्वतंत्रता बनाए रखना ये ममता बनर्जी की सरकार की जिम्मेदारी और हर राज्य सरकार की जिम्मेदारी है...पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों...यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान है...''
खूंटी (झारखंड): केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसानों के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है और समर्पित है। कल ही किसानों के मामले में गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है...हम किसानों के प्रति समर्पित होकर पीएम मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।"
'खालिस्तानी' अपमान विवाद पर सिख प्रतिनिधिमंडल के जवाब में, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिए जिससे हमारे पंजाबी भाइयों की भावनाओं को दूर-दूर तक ठेस पहुंचे... मैं अपनी पंजाबी बिरादरी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि बंगाल आपके साथ खड़ा है।"
गोरखपुर में नए प्रत्यक्ष कर भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने कहा, "....भारत आज दुनिया के अंदर बहुत तेजी के साथ उभरती हुई नई अर्थव्यवस्था है। किसी देश के लिए इससे अच्छा अवसर क्या हो सकता है कि जब वे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हो तब वे उस देश को पीछे धकेल रहा हो जिसने लगभग 200 सालों तक उस पर शासन किया हो...."
भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेता राकेश टिकैत ने कहा, "किसानों का विरोध प्रदर्शन, पंजाब की सीमाओं पर हो रही घटनाओं और MSP पर कानून को लेकर आज SKM(संयुक्त किसान मोर्चा) की बैठक है...वहां (खनौरी बॉर्डर पर) एक किसान शहीद हुआ है। पुलिस ने उन पर फायरिंग की।"
लोकसभा चुनाव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से कमल खिलने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है...भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में 80/80 सीटें जीतेगी।''
रायपुर ब्रेकिंग,
साधराम हत्याकांड के मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये बिरनपुर की घटना से और पृथक है ,
इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है,
इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है ,उसे पर जांच चल रही है,UAPA लगा है,
आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है , इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे,
आज डीसा एयरफोर्स स्टेशन के रन-वे का भी लोकार्पण हुआ है और भविष्य में यह भारत की सुरक्षा के लिए एयरफोर्स का एक बहुत बड़ा केंद्र विकसित होने वाला है। मुझे याद है मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने इस प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार को अनेक चिट्ठियां लिखी थी, लेकिन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने इस काम को रोकने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी...: PM मोदी
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने बुलाई बैठक
आज शाम 6 बजे रायपुर में होगी कर्मचारियों की बैठक
कल के आंदोलन की तैयारियों के संबंध में होगी चर्चा
केंद्रीय कर्मचारी के समान महंगाई भत्ता देने की है मांग
7वे वेतनमान के लंबित अंतिम किस्त देने की भी है मांग
कल दोपहर में प्रदेश भर में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
मुरैना -
पत्थर माफियाओं पर पुलिस ओर प्रशासन की कार्यवाही
माफियाओं ने कार्यवाही के दौरान किया हमला
तहसीलदार,माइनिंग विभाग और पुलिस मौके पर मौजूद
पत्थर माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर हुए फरार
माफियाओं ने वीडियो सोषल मीडिया पर हुआ वायरल
कैलारस थाना क्षेत्र की घटना