कवर्धा। Amit Shah Speech in kawardha छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजनीति गलियारों में खलबली मची हुई है। पांच सालों से सूखा कांट रही है बीजेपी एक बार फिर सत्ता पाने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। वे आज कवर्धा में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी दौरान अमित शाह ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
Amit Shah Speech in kawardha उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 टका..भूपेश कका। अमित शाह ने आगे कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली में देता है। भूपेश बघेल कांग्रेस का प्रीपेड मुख्यमंत्री है। CM भूपेश ATM है ,जिसे कांग्रेस स्वाइप करती है। गाय के गोबर में पैसा खाने वाला CM भूपेश है। एक माताजी जेल में है, भूपेश को डर है नाम न ले लें। भूपेश बघेल की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। BJP सरकार पाई-पाई का हिसाब लेगी। BJP सरकार करप्शन करने वालों को जेल भेजेगी