उदयपुर में एक सहायक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया

उदयपुर में एक सहायक उपनिरीक्षक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 05:48 PM IST

जयपुर, 27 मई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को कथित तौर पर 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार प्रतापनगर थाने के एएसआई राजेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो से शिकायत की गयी थी कि प्रतापनगर थाने में दर्ज प्रकरण में परिवादी एवं उसकी कार का नाम निकालने की एवज में आरोपी एएसआई ने 15,000 रुपये रिश्वत मांगी एवं रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को जेल में बंद करने की धमकी दी।

टीम ने शिकायत का सत्यापन का मंगलवार को आरोपी एएसआई मीणा को परिवादी से 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया ।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार