नोएडा (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र के हल्द्वानी मोड़ पर शनिवार दोपहर को सड़क हादसे में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
ईकोटेक -3 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इनाम खान (60) शनिवार दोपहर को हल्द्वानी मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि गंभीर हालत में इनाम खान को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार अब उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
भाषा राजकुमार
राजकुमार