जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 10:04 AM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 10:04 AM IST

(तस्वीर सहित)

श्रीनगर, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि देवसर क्षेत्र के आदिगाम गांव में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था और इसी दौरान उनके और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद हैं। आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।’’

उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में अभी दोनों ओर से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

भाषा प्रीति सिम्मी

सिम्मी

ताजा खबर