इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद

इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 06:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ है। सूत्रों के अनुसार विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है।

सूत्रों ने हालांकि इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि विस्फोट स्थल से एक लिफाफा बरामद हुआ है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में प्रतीत हुआ है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की।

भाषा अविनाश

अविनाश