ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा प्रदेश, पिता समेत तीन लोगों की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
ट्रिपल मर्डर से दहला पूरा प्रदेश, पिता समेत तीन लोगों की हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम! Three people murdered in Jharkhand
Triple Murder Latest News
लातेहार: Three people murdered in Jharkhand झारखंड के लातेहार जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने नशे की हालत में कथित तौर पर अपने 65 वर्षीय पिता सहित तीन लोगों की हत्या कर दी और दो अन्य को धारदार कुल्हाड़ी से जख्मी कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने कहा कि आरोपी की पहचान रंजन उरांव के रूप में हुई है, जिसे लातेहार स्थित उसके गांव में छापेमारी के बाद सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
Three people murdered in Jharkhand घटना रविवार रात झारखंड की राजधानी रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर डाबरी गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी नशे की हालत में घर लौटा था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उसके नशे की हालत में लौटने पर उनके घर में विवाद हुआ था। उरांव ने अपने पिता सूरज उरांव की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर अपनी रिश्तेदार अनुपमा देवी (35) और मंसुरिया देवी (32) को भी मार डाला।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई अमलेश उरांव और उनकी पत्नी हीरामनी देवी को भी जख्मी कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया, ‘वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रविवार रात जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सोमवार की सुबह पुलिस फिर से गांव पहुंची और ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’

Facebook



