अंबुमणि ने पीएमके में खींचतान को पार्टी का ‘‘आंतरिक मामला’’ बताया

अंबुमणि ने पीएमके में खींचतान को पार्टी का ‘‘आंतरिक मामला’’ बताया

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 12:48 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:48 AM IST

चेन्नई, 13 अप्रैल (भाषा) पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के शीर्ष नेता अंबुमणि रामदास ने नेतृत्व के मुद्दे पर अपनी पार्टी में चल रही खींचतान को ‘‘आंतरिक मामला’’ बताते हुए रविवार को कहा कि पार्टी पदाधिकारी विचार-विमर्श कर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।

अंबुमणि ने चेन्नई के निकट मामल्लापुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है और हम इस पर चर्चा करेंगे।’

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीएमके संस्थापक और उनके पिता एस रामदास के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करेंगे ताकि पीएमके राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बन सके।

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी