Aniruddhacharya on Divorce Case: ’17 जगह मुंह मारने की आदत हो…’ कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताए तलाक के कारण, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Aniruddhacharya on Divorce Case: '17 जगह मुंह मार मारने की आदत हो...' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताए तलाक के कारण, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 05:36 PM IST

Aniruddhacharya on Divorce Case: '17 जगह मुंह मार मारने की आदत हो...' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने बताए तलाक के कारण / Image source: viral Video

HIGHLIGHTS
  • ब्रह्मचर्य नष्ट होने और रिश्तों में स्थिरता की कमी है तलाक का कारण
  • तलाक और संबंधों पर नई टिप्पणी को लेकर अनिरुद्धाचार्य चर्चा में
  • झूठे केसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन

नई दिल्ली: Aniruddhacharya on Divorce Case भारत में दहेज प्रताड़ना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, रोजाना घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़नके लाखों केस दर्ज हो रहे हैं। लेकिन इनमें गौर करने वाली बात ये है कि आज कल अधिकतर मामलों झूठे केस दर्ज कर पति और ससुराल वालों को प्रताड़ित करने के इरादे से दर्ज कराए जा रहे हैं। वहीं, बीते ​कुछ दिनों से ये भी देखने को मिल रहा है कि ऐसे मामलों में ससुराल वालों की कोई सुनवाई नहीं होने के चलते पुरुष वर्ग खुदकुशी का रास्ता अपना रहे हैं। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट 498 A यानी दहेज प्रताड़ना के मामले को लेकर नई गाइडलाइन लागू करने का निर्देश दिया है। वहीं, तलाक के कारणों और तलाक को रुकवाने को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Naxalites Surrender in CG: छत्तीसगढ़ में माओवादी संगठन को बड़ा झटका, एक साथ 66 न​क्सलियों ने किया सरेंडर, सभी ने पुलिस के सामने छोड़ा हथियार 

Aniruddhacharya on Divorce Case दरअसल कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पॉटकास्ट पर सवालों के जवाब दे रहे हैं। पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि ”तलाक क्यों हो रहे हैं?” तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि तलाक होने के कई कारण हैं, उनमें से कुछ कारण आपके सामने रखता हूं। एक कारण है पति—पत्नी गर्लफ्रेंड और बायफ्रेंड के चक्कर में पड़कर उसके साथ रिलेशन में रह लेते हैं। रिलेशन में रहने के कारण वो निचुड़ जाते हैं, लेकिन उनका विवाह होता है तो वो एक दूसरे की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते। क्योंकि उनका ब्रम्हचर्य बचा ही नहीं, शक्ति बची ही नहीं, तो उनका शारीरिक संबंध है वो बेहतर नहीं हो पाता, क्योंकि पहले ही 17 जगह मन लग चुका है, और जब 17 जगह मुंह मार मारने की आदत हो तो वो एक जगह टिकता नहीं है, चाहे वो पुरुष हो या स्त्री।

बता दें कि इससे पहले भी अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर एक बयान दिया था, जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में उनका ये कहते हुए सुना जा सकता था कि आप लड़कियां लाते हैं 25 साल की जो 4 जगह मुंह मार के आती है, और वो 25 साल की जब आती है तो पूरी जवान होकर आती है। ऐसे में जवानी उसका फिसल जाना कोई नई बात नहीं है।

Read More: Maharashtra News: रक्षाबंधन से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अगस्त महीने का वेतन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान 

 

अनिरुद्धाचार्य ने तलाक के बढ़ते मामलों पर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर और ब्रह्मचर्य का अभाव शादी के बाद रिश्तों में स्थिरता को प्रभावित करता है, जिससे तलाक के मामले बढ़ रहे हैं।

क्या अनिरुद्धाचार्य के बयान पर विवाद हुआ है?

हां, उनके बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, कई लोग इसे महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक बता रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 498A यानी दहेज प्रताड़ना मामलों में क्या नई गाइडलाइन दी है?

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 498A के मामलों में तुरंत गिरफ्तारी से बचा जाए, पहले मामले की जांच हो और झूठे केसों पर कार्रवाई की जाए।

क्या 498A का दुरुपयोग हो रहा है?

हां, कई मामलों में पाया गया है कि महिलाएं झूठे दहेज प्रताड़ना के केस दर्ज करवा रही हैं, जिससे निर्दोष पुरुष और उनके परिवार परेशान हो रहे हैं।

क्या सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन से 498A केसों में बदलाव आएगा?

उम्मीद है कि गाइडलाइन से झूठे मामलों की पहचान आसान होगी और निर्दोषों को राहत मिलेगी, साथ ही असली मामलों की गंभीरता बनी रहेगी।