बहुचर्चित आदर्श सोसायटी घोटाला में कांग्रेस को एक और राहत

बहुचर्चित आदर्श सोसायटी घोटाला में कांग्रेस को एक और राहत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2017 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

अभी गुजरात की हार पर कांग्रेस को विश्लेषण करने का समय ही नहीं मिला था कि वो इस हार पर खुश होये या दुखी उसके पहले ही कांग्रेस की झोली में लगातार दो अच्छी खबर आ गयी है। जिससे कांग्रेसियो की लटके हुए चेहरे राहत की साँस लेते नज़र आ रहे हैं। कल 2जी स्पेक्ट्रम मामले में कांग्रेस को राहत मिली और सभी आरोपी बरी हो गए. वहीं आज महाराष्ट्र के बहुचर्चित आदर्श सोसायटी घोटाला मामले में भी कांग्रेस को राहत मिली है. अब इस मामले में मामले में मुंबई हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल की मंजूरी को रद्द कर दिया है. इसलिए अब अशोक चव्हाण पर केस नहीं चलेगा.

ये भी पढ़े — टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन भ्रष्ट नीति-जेटली, मनमोहन ने कहा-फैसले का सम्मान करें

ज्ञात हो की आदर्श सोसायटी घोटाला मुंबई के बड़े घोटालों में से एक है जिसमे आरोपी 13 लोगों में से अशोक चव्हाण भी एक थे. जिन पर राज्यपाल ने केस चलाने की मंजूरी दे दी थी. बता दें कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में सीबीआई ने दूसरी बार महाराष्ट्र के राज्यपाल को लेटर लिखकर आदर्श घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी.

ये भी पढ़े — बीमार पति को चारपाई पर लेकर बैंक आई मजबूर पत्नी

क्या था मामला 

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के कोलाबा में आदर्श हाउसिंग सोसायटी बनाई थी. ये 31 मंजिला इमारत युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं और भारतीय रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए बनाई गई थी.लेकिन साल 2010 में आरटीआई से यह खुलासा हुआ कि नियमों को दरकिनार कर सोसायटी के फ्लैट नौकरशाहों, राजनेताओं और सेना के अफसरों को बेहद कम दामों में बेचे गए. घोटाला उजागर होने के बाद इस मामले में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को इस्तीफा देना पड़ गया था.