राज्य सरकार के संयुक्त सचिव गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, घर से मिली बेहिसाब नकदी

अधिकारी के आवास की तलाशी लेने पर भी वहां से 49.247 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

Govt of Assam Joint Secretary KK Sharma arrested

Govt of Assam Joint Secretary KK Sharma arrested : गुवाहाटी। असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने असम सरकार के संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी उस दौरान हुई जब वह सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। अधिकारी के आवास की तलाशी लेने पर भी वहां से 49.247 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई है।

read more:  Video: सब्जी की गाड़ी में बांधकर दो युवकों को घसीटा, बेहरमी से पिटाई का वीडियो वायरल