अपारशक्ति खुराना ‘रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम’ से रखेंगे तमिल सिनेमा में कदम

अपारशक्ति खुराना 'रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम' से रखेंगे तमिल सिनेमा में कदम

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 12:32 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) अभिनेता अपारशक्ति खुराना आगामी फिल्म ‘रूट- रनिंग आउट ऑफ टाइम’ से तमिल सिनेमा जगत में कदम रखेंगे।

‘स्त्री’ फिल्म और ‘जुबली’ सीरीज में अभिनय के लिए मशहूर खुराना तमिल फिल्म में अभिनेता गौतम कार्तिक के साथ नजर आएंगे।

‘रूट-रनिंग आउट ऑफ टाइम’ की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में की जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सूर्यप्रताप एस कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण ‘वेरस प्रोडक्शंस’ द्वारा किया जा रहा है।

खुराना ने एक बयान में कहा, ‘‘ ‘रूट – रनिंग आउट ऑफ टाइम’ के जरिए तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। यह एक चुनौतीपूर्ण एवं अनूठी पटकथा है और मैं इस नए क्षेत्र में काम करने के लिए उत्साहित हूं। इतनी प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने और नए दर्शकों से जुड़ने का अवसर कुछ ऐसा है जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं।’’

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी