Delhi Pollution News/Image Credit: Aism India X Handle
Delhi Pollution News: नई दिल्ली: दिवाली की सुबह देश की राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बुरी खबर लेकर आई। ऐसा इसलिए क्योंकि, दिल्ली में हवा की स्थिति फिर से ख़राब हो चुकी है। दीपों और उत्सव के इस पर्व पर जब आसमान रोशनी से जगमगा रहा है, तब दिल्ली की आबो-हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (NPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज किया गया।
Delhi Pollution News: नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार का AQI 414 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। वजीरपुर में यह स्तर 398, जहांगीरपुरी में 381, बवाना में 367 और अशोक विहार में 383 दर्ज किया गया। इसके अलावा आईटीओ पर AQI 344
और पटपड़गंज में 361 तक पहुंच गया। ये सभी आंकड़े दर्शाते हैं कि राजधानी की हवा ने एक बार फिर सांस लेना मुश्किल बना दिया है।
Delhi Pollution News: विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के दौरान पटाखों का धुआं, मौसम में नमी और धीमी हवा की गति प्रदूषण के स्तर को तेजी से बढ़ा देती है। इसके कारण प्रदूषण कण वातावरण में जमा हो जाते हैं और वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से बिगड़ जाती है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं भी हालात को और खराब कर देती है।