अहमदाबाद हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों का सर्वेक्षण किया जाएगा : अधिकारी

अहमदाबाद हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों का सर्वेक्षण किया जाएगा : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 05:39 PM IST

अहमदाबाद, 19 जून (भाषा)अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही क्षण के बाद एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्ठभूमि में सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों का सर्वेक्षण कराया जाएगा। अमदाबाद जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एअर इंडिया के उक्त बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में चालक दल के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे जो अहमदाबाद के मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल छात्रावास परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और इसके बाद लगी आग में यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और जमीन पर मौजूद लोगों सहित कुल 270 लोगों की मौत हो गई।

अहमदाबाद के जिला कलेक्टर सुजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम और नागरिक विमानन विभाग के अधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण पूरा हो जाने के बाद, आगामी आवश्यक कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।’’

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डों के निकट विमान सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली संरचनाओं पर नियंत्रण कड़ा करने के लिए विमान (बाधाओं का विध्वंस) नियम, 2025 का मसौदा जारी किया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश