पंजाब के होशियारपुर में बनेगा सशस्त्र बल तैयारी संस्थान

पंजाब के होशियारपुर में बनेगा सशस्त्र बल तैयारी संस्थान

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

चंडीगढ़, तीन फरवरी (भाषा) रक्षा सेवाओं में करियर बनाने वाले युवाओं को सुविधा मुहैया कराने के मद्देनजर पंजाब के होशियारपुर जिले में सशस्त्र बलो में शामिल होने के लिये तैयारी कराने वाले संस्थान की स्थापना की जायेगी। पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को होशियारपुर के बजवारा गांव में बनने वाले सरदार बहादुर अमीन चंद सोनी सशस्त्र बल तैयारी संस्थान का ऑनलाइन शिलान्यास किया ।

इसमें कहा गया है कि इस परियोजना पर 27 करोड़ रुपये की लागत आयेगी और यह 12.75 एकड़ में बनेगा। बयान में कहा गया है कि यह संस्थान इस साल के अंत तक बन कर तैयार हो जायेगा और हर साल इसमें 270 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संस्थान पंजाब के युवाओं के सशस्त्र बलो में शामिल होने के सपने को साकार करेगा।

इस संस्थान की स्थापना के लिये उपहार के तौर पर जमीन मुहैया कराने के लिये मुख्यमंत्री ने सरदार बहादुर अमीन चंद सोनी शैक्षिक न्यास की अध्यक्ष एवं सांसद अम्बिका सोनी का धन्यवाद किया ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश