जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सशस्त्र आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सशस्त्र आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 09:26 AM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 09:26 AM IST

जम्मू, 22 सितंबर (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक आतंकवादी की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में आर एस पुरा सीमा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंधेरे की आड़ में बाड़ की ओर आते एक घुसपैठिए को देखा और उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह उस स्थान की गहन तलाशी ली गई जिसमें घटनास्थल से एके 47 असॉल्ट राइफल, दो पिस्तौल, कुछ मैगजीन और गोलियां बरामद की गईं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार देर रात सीमा पार से इस ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की गतिविधि को देखकर बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाईं।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि घुसपैठिया हथियार और गोला-बारूद वहीं छोड़कर भाग गया।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान घटनास्थल से पाकिस्तान निर्मित बैग, सिगरेट का एक पैकेट और कुछ अन्य सामान बरामद किया गया।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना