इम्फाल, पांच सितंबर (भाषा) मणिपुर के नोनी जिले से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। एक रक्षा विज्ञप्ति में रविवार को यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने हाल में लोंगफेलम के एक वन क्षेत्र में छापेमारी की और एक उग्रवादी संगठन से जुड़े हथियार और गोला-बारूद जब्त किये।
विज्ञप्ति में बताया गया कि दो प्वाइंट22एमएम पिस्तौल, एक नौ एमएम पिस्तौल, एक हथगोला और विभिन्न कैलिबर के 36 कारतूस बरामद किए गए। आगे की जांच के लिए हथियार और गोला-बारूद को नुंगबा पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।
भाषा स्नेहा दिलीप
दिलीप