पिथौरागढ़, 13 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को उत्तराखंड में भारत—चीन सीमा के निकट तवाघाट सेक्टर में भारत की सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना प्रमुख ने पिथौरागढ़ से बरेली एयरबेस के लिए रवाना होने से पहले सुबह करीब नौ बजे यह हवाई सर्वेक्षण किया ।
जनरल नरवणे ने उत्तराखंड में सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण चमोली जिले में भारत—चीन सीमा के निकट स्थित भारत के आखिरी गांव माणा से बुधवार को शुरू किया था ।
सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने चमोली जिले में बृहस्पतिवार को रिमखिम, नीती और लपताल सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया था ।
भाषा सं दीप्ति प्रशांत
प्रशांत