सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने तवाघाट सेक्टर का हवाई सर्वेक्षण किया

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने तवाघाट सेक्टर का हवाई सर्वेक्षण किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

पिथौरागढ़, 13 नवंबर (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को उत्तराखंड में भारत—चीन सीमा के निकट तवाघाट सेक्टर में भारत की सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया ।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सेना प्रमुख ने पिथौरागढ़ से बरेली एयरबेस के लिए रवाना होने से पहले सुबह करीब नौ बजे यह हवाई सर्वेक्षण किया ।

जनरल नरवणे ने उत्तराखंड में सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण चमोली जिले में भारत—चीन सीमा के निकट स्थित भारत के आखिरी गांव माणा से बुधवार को शुरू किया था ।

सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने चमोली जिले में बृहस्पतिवार को रिमखिम, नीती और लपताल सीमा चौकियों का हवाई सर्वेक्षण किया था ।

भाषा सं दीप्ति प्रशांत

प्रशांत