सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया

सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - May 23, 2022 / 12:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

श्रीनगर, 22 मई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया एवं उन्हें सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया गया।

पांडे 30 अप्रैल को सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करने के बाद कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे ।

सेना के अतिरिक्त जन सूचना निदेशालय ने ट्वीट किया, ‘‘अपनी यात्रा के दूसरे दिन सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम इलाकों एवं अंदरूनी क्षेत्रों में सैन्य प्रतिष्ठानों/इकाइयों में गये तथा उन्हें स्थानीय कमांडर ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। सेना प्रमुख ने सभी सैन्यकर्मियों से उसी जोश-जज्बे से अपना काम करते रहने की सलाह दी।’’

सेना प्रमुख ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास सैन्य प्रतिष्ठानों/ इकाइयों का प्रथम दृष्टया मूल्यांकन किया था। उन्हें सुरक्षा स्थिति एवं अभियान/संचालन तैयारियों से अवगत कराया गया।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश