जम्मू में निशाने पर थे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स, सेना की खुफिया एजेंसी ने जासूसी के संदेह में शख्स को किया अरेस्ट

जम्मू में निशाने पर थे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स, सेना की खुफिया एजेंसी ने जासूसी के संदेह में शख्स को किया अरेस्ट

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

जैसलमेर, 27 जून (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारतीय सेना की खुफिया एजेंसी ने एक व्यक्ति को जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया है।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के DA, DR को लेकर वित्त मंत्रालय और अफसरों की बैठक में क्या फैसला निकला..सबको था इस दिन का इंतजार

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान जिले के बासनपीर निवासी बाय खान के रूप में की गई है।

पढ़ें- रेस्टोरेंट में कस्टमर ने 2800 का खाना खाया, टिप में…

वह पिछले कई दिनों से खुफिया एजेंसी की निगरानी में था। शनिवार देर रात को उसे सेना क्षेत्र के टीएसपी गेट के पास हिरासत में लिया गया।

पढ़ें- जम्मू में वायुसेना अड्डे पर 2 विस्फोट में ड्रोन्स क…

उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति इलाके में एक कैंटीन चलाता था, इसलिये वह सेना क्षेत्र में आसानी से आता-जाता रहता था। उसके मोबाइल फोन में श्रीलंका, पाकिस्तान, लंदन और ऑस्ट्रेलिया के कई फोन नम्बर मिले हैं।