सेना के जवान की पानी टंकी में डूबने से मौत

सेना के जवान की पानी टंकी में डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

जैसलमेर, 20 अक्टूबर (भाषा) जैसलेमर जिले में सेना के एक जवान की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा पुलिस थाना सांकड़ा क्षेत्र में मदासर गांव में हुआ।

सांकड़ा के थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि सेना का जवान रेवन्त सिंह तीन दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। बृहस्पतिवार सुबह पांव फिसलने से वह पानी टंकी में गिर गया।

सूचना मिलने पर घटनस्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया गया घोषित कर दिया।

भाषा सं पृथ्वी संतोष

संतोष