सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत सहित 9 लोग थे सवार-IAF.. 3 जवानों का किया गया रेस्क्यू

Army's MI-17 helicopter crashes, 14 people including CDS Vipin Rawat were aboard

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

Mi 17 helicopter crash news : नई दिल्ली। सीडीएस विपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर कुन्नूर में क्रैश हो गया है।

पढ़ें- विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरुरी.. तभी मिलेगा प्रवेश

बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे। अभी तक तीन जवानों का रेस्क्यू किया गया है। वहीं 4 अफसरों के शव निकाले गए हैं।  IAF के मुताबिक हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी सहित स्टाफ के 9 लोग सवार थे। सभी किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हेलीकॉप्टर  में ये अफसर थे सवार

हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साय तेजा, हवलदार सतपाल आदि सवार थे

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

पढ़ें- Royal Enfield ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2 मिनट में बिक गई सारी यूनिट्स.. बाइक के दीवाने हुए लोग

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थीं।

पढ़ें- विधानसभा में प्रवेश के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरुरी.. तभी मिलेगा प्रवेश