कोलकाताः Arpita Mukherjee important revelations ममता बनर्जी सरकार के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। कल भी ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के कुछ ठिकानों पर दबिश दी थी। वहीं, ईडी अर्पिता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अर्पिता ने ईडी के सामने पार्थ चटर्जी को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Arpita Mukherjee important revelations अर्पिता ने प्रवर्तन निदेशालय को बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनके कोलकाता के दो अपार्टमेंट में बुधवार को 27.9 करोड़ रुपए की इतनी रकम और कीमती सामान रखा गया है, जिसकी गिनती के लिए 13 घंटे की जरूरत है। अर्पिता ने बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि मुझे कभी भी ’बंद कमरों’ में जाने ही नहीं देते थे।
अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ में बताया कि जब भी पार्थ चटर्जी दो फ्लैटों में जाते थे तो वे अकेले ही बंद कमरों में प्रवेश करते थे। अधिकारियों ने कहा कि जब उन्होंने उससे अपनी अन्य संपत्तियों का खुलासा करने के लिए कहा तो वह बार-बार टूट गई और खुद को निर्दोष बताने लगी। दरअसल क्लब टाउन हाइट्स में, अर्पिता के पास दो फ्लैट हैं, जहां पर लगे नोटिस बोर्ड में इसको लेकर कुल 11,000 रुपये के रखरखाव का पैसा भी बकाया है।
Read More: सनी लियोनी के इस आइटम सांग को मिले करोड़ो व्यूज, चारों तरफ हो रही गाने की चर्चा
अधिकारियों ने कहा कि एक बार जब उन्होंने फ्लैट 8ए में छापेमारी की और बेडरूम का ताला तोड़ा, तो सीलबंद लिफाफों में 2,000 रुपये और 500 रुपये के बंडल, प्लास्टिक के पैकेट और बोरे अलमारी से बाहर गिर गए। ईडी के सूत्रों ने कहा कि अटैच्ड वॉशरूम की मचान में भी नकदी के ढेर मिले हैं।
बता दें कि बेलघोरिया के क्लब टाउन हाइट्स में अर्पिता के फ्लैट के एक बेडरूम और एक अटैच्ड वॉशरूम में भारी मात्रा में छिपाई गई नकदी और 4.3 करोड़ रुपये के आभूषण मिले, जो ईडी ने हाल ही में छापे के दौरान जब्त किए थे। यह कार्रवाई एजेंसी ने 21.9 करोड़ रुपये, 54 लाख रुपये जब्त करने के छह दिन बाद की है। दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज में मॉडल के फ्लैट से विदेशी मुद्रा के साथ ही 74 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया गया है।