Arti Singh Rao Became Mother: पति से तलाक के बाद मां बनीं भाजपा नेत्री, मंत्री महोदया ने ‘जयवीर सिंह’ रखा उत्तराधिकारी का नाम

Arti Singh Rao Became Mother: पति से तलाक के बाद मां बनीं भाजपा नेत्री, मंत्री महोदया ने 'जयवीर सिंह' रखा उत्तराधिकारी का नाम

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 02:51 PM IST

Arti Singh Rao Became Mother: पति से तलाक के बाद मां बनीं भाजपा नेत्री / Image Source: X

HIGHLIGHTS
  • स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सेरोगेसी की मदद से एक बेटे को जन्म दिया
  • आरती राव ने अपने पति हिम्मत सिंह से तलाक ले लिया है
  • आरती राव, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं

चंडीगढ़: Arti Singh Rao Became Mother प्रदेश की कद्दावर नेत्री और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के घर बडी खुशखबरी आई है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मां बन गईं हैं, वो सेरोगेसी की मदद से सिंगल मदर बनीं हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आरती राव ने अपने पति से तलाक ले लिया था। वहीं, आरती तीन महीने पहले ही मां बनी हैं और अपने बेटे का नाम जयवीर सिंह रखा है। बता दें कि आरती राव केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी हैं।

Read More: Surat Court on Physical Relations: ”सहमति से शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी नहीं करना दुष्कर्म नहीं”, सूरत सेशन्स कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए युवक को किया बरी

Arti Singh Rao Became Mother मिली जानकारी के अनुसार आरती राव कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए सेरोगेसी से सिंगल मदर बनी हैं। बता दें कि उन्होंने हिम्मत सिंह नाम के एक बिजनेसमैन से शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था। फिलहाल तो आरती अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ा रही हैं। अब उनका बेटा भी इस दुनिया में आ चुका है। वह भी फ्यूचर में अपने नाना और अपनी मां की राजनीतिक विरासत को संभालने का काम करेगा।

बता दें कि राव इंद्रजीत सिंह राजनीति में बड़ा नाम हैं। वह केंद्रीय राज्य मंत्री हैं और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं। इस हिसाब से आरती राव हरियाणा के पूर्व सीएम की पोती हैं। हरियाणा के अहीरवाल में राव परिवार की राजनीति का सिक्का चलता है।

Read More: Voter Adhikar Yatra: “अवध में हारी BJP अब मगध में भी हारेगी”.. बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव

साल 2019 और 2024 में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने में भी इस परिवार का अहम योगदान रहा है। राव इंद्रजीत सिंह की दो बेटियां आरती राव और भारती राव हैं। भारती के दो बेटे हैं, लेकिन वह खुद राजनीति से दूर हैं। दूसरी ओर आरती पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं, वह सेरोगेसी से सिंगल मदर बनी हैं।

"स्वास्थ्य मंत्री आरती राव" किस तरह से मां बनी हैं?

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए सेरोगेसी की मदद से एक बेटे को जन्म दिया है

क्या आरती राव ने "तलाक" ले लिया है?

हाँ, आरती राव ने अपने पति हिम्मत सिंह से तलाक ले लिया है

उनके बेटे का "नाम" क्या है?

आरती राव के बेटे का नाम जयवीर सिंह है

आरती राव के परिवार का "राजनीतिक" इतिहास क्या है?

आरती राव केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह की पोती हैं। राव परिवार का हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में काफी राजनीतिक प्रभाव है

क्या "आरती राव" अपने पति से अलग रहती हैं?

हाँ, आरती राव अपने पति से तलाक के बाद सिंगल मदर के तौर पर रहती हैं और उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला लिया