डिफेंस मिनिस्टर अरुण जेटली और सीएम महबूबा मुफ्ती ने आर्मी अफसर की हत्या की सख्त आलोचना की है। जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती के मुताबिक कश्मीर के सभी ल़ड़के पत्थर बाज नहीं बल्कि ये कुछ विरोधियों का काम है…आपको बता दे कि साउथ कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आर्मी लेफ्टिनेंट की बॉडी मिली।
शव की पहचान लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के रूप में हुई। उनके शव पर गोलियों के निशान मिले थे । फैयाज मंगलवार रात एक मैरिज फंक्शन में गए थे, जहां से आतंकियों ने उन्हें किडनैप कर लिया था। उमर फैयाज की बॉडी को सुरसन में मिलिट्री सम्मान के साथ दफनाया गया। उनके जनाजे में भारी भीड़ जुटी। इस दौरान आर्मी के जवानों पर पत्थरबाजी भी हुई।