Arun Jaitley Stadium: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप

Arun Jaitley Stadium: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 05:52 PM IST

Arun Jaitley Stadium | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 के बचे सभी मैच 9 मई से स्थगित कर दिए गए हैं।
  • अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित किया गया।
  • सुरक्षा एजेंसियां और बम स्क्वाड मौके पर तैनात, साइबर सेल जांच में जुटी।

नई दिल्ली: Arun Jaitley Stadium भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल मैच को ​स्थगित कर दिया गया है। BCCI ने 9 मई को मौजूदा आईपीएल सीजन के बचे मैचों की स्थगित करने का फैसला लिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट ​स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि डीडीसीए को शुक्रवार को एक मेल आया है। जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट ​स्टेडियम को बम से दहलाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया है।

Read More: Banking Facility in Panchayat: खुशखबरी.. इस दिन से सभी पंचायतों में मिलेगी बैंकिंग सुविधा, भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही छत्तीसगढ़ सरकार 

Arun Jaitley Stadium मिली जानकारी के अनुसार, DDCA के ऑफिशियल मेल आज सुबह 9 बजे एक मेल आया है। जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। DDCA के अधिकारियों इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद सुरक्षा एंजेसी अलर्ट हो गई है।

Read More: Pakistan Begging: फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान! जंग के बीच पूरी दुनिया से मांगी लोन की भीख, PIB ने पूछा- ये कोई तरीका है भीख मांगने का?

मेल में लिखा है, “हमारे पास पूरे भारत में पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं। हम उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय करेंगे। हम आपके स्टेडियम को उड़ा देंगे”। इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

"IPL स्थगित" क्यों किया गया है?

IPL 2025 के बचे हुए मैचों को भारत-पाकिस्तान तनाव और सुरक्षा कारणों के चलते BCCI ने स्थगित कर दिया है।

"अरुण जेटली स्टेडियम धमकी" कब और कैसे मिली?

डीडीसीए को शुक्रवार सुबह 9 बजे ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।

"धमकी के पीछे कौन हो सकता है?"

मेल में दावा किया गया कि पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल इस धमकी के पीछे हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस और साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।