Arun Jaitley Stadium | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Arun Jaitley Stadium भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल मैच को स्थगित कर दिया गया है। BCCI ने 9 मई को मौजूदा आईपीएल सीजन के बचे मैचों की स्थगित करने का फैसला लिया है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि डीडीसीए को शुक्रवार को एक मेल आया है। जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम को बम से दहलाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया है।
Arun Jaitley Stadium मिली जानकारी के अनुसार, DDCA के ऑफिशियल मेल आज सुबह 9 बजे एक मेल आया है। जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। DDCA के अधिकारियों इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। जिसके बाद सुरक्षा एंजेसी अलर्ट हो गई है।
मेल में लिखा है, “हमारे पास पूरे भारत में पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं। हम उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय करेंगे। हम आपके स्टेडियम को उड़ा देंगे”। इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।