अरुणाचल मंत्रिमंडल ने नए राजधानी रेंज पुलिस प्रशासन को मंजूरी दी

अरुणाचल मंत्रिमंडल ने नए राजधानी रेंज पुलिस प्रशासन को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 10:38 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 10:38 PM IST

ईटानगर, 31 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक के नेतृत्व में एक नया राजधानी रेंज पुलिस प्रशासन बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने वर्ष की नौवीं बैठक में राज्य की राजधानी में प्रभावी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ईटानगर रेंज पुलिस प्रशासन बनाए जाने को अपनी मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापित कांस्टेबलों के रिक्त पदों को भरने के लिए 22 वर्ष की निर्धारित ऊपरी आयु सीमा से परे दो वर्ष की एक बार की छूट को भी स्वीकृति प्रदान कर दी।

इसने राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान को मजबूत करने और इसके लिए उपनिदेशक (संकाय) के चार पदों के सृजन की भी मंजूरी दे दी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव