ईटानगर, चार सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग काफी समय से लंबित पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है और आगे बढने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग मई 2018 से लंबित चुनाव को इस साल मार्च-अप्रैल में कराने की तैयारी में था लेकिन कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते देरी हुई।
राज्य चुनाव आयुक्त हेग कोजीन ने कहा, ” राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, राज्य सरकार के अधिकारियों और चिकित्सा पेशेवरों समेत सभी पक्षकारों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के हालात में सुधार होने के बाद ही चुनाव कराए जाएं।”
भाषा शफीक उमा
उमा