अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 22 विधायकों को मंत्रियों के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने 22 विधायकों को मंत्रियों के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

ईटानगर, 14 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को विभागों के कामकाज में तेजी लाने और चल रही परियोजनाओं की निगरानी करने के लिए 22 विधायकों को म‍ंत्रियों के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।

आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि नियुक्तियों का सरकारी खजाने पर कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।

खांडू ने कहा कि सलाहकार नियुक्त किए गए ये 22 विधायक किसी भी आर्थिक पारिश्रमिक, भत्तों या अन्य सुविधाओं के हकदार नहीं होंगे।

लोक सेवा, 2020 नियम के तहत अरुणाचल प्रदेश के मंत्रियों के लिए सलाहकारों की नियुक्ति के दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के तहत इन विधायकों को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।

भाषा शुभांशि नेत्रपाल

नेत्रपाल