अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

ईटानगर, 14 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,121 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अरुणाचल प्रदेश के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलो लिबांग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

लिबांग ने ट्वीट किया, ”आज मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुझे इसके लक्षण महसूस नहीं हुए। मैं डॉक्टरों की सभी जरूरी सलाह का पालन कर रहा हूं। लिहाजा, मैं हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील करता हूं। ”

लिबांग अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए छठे विधायक हैं।

अरुणाचल प्रदेश में 1,732 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं। 4,379 लोग ठीक हो चुके हैं। 10 रोगियों की मौत हो चुकी है।

भाषा

जोहेब शाहिद

शाहिद