18 वर्षीय लड़की ने दलित युवक के साथ भागकर की शादी, हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा फिर भी नहीं बची जान

18 वर्षीय लड़की ने दलित युवक के साथ भागकर की शादी, हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा फिर भी नहीं बची जान

18 वर्षीय लड़की ने दलित युवक के साथ भागकर की शादी, हाईकोर्ट ने दी सुरक्षा फिर भी नहीं बची जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: March 5, 2021 6:16 am IST

जयपुर। राजस्थान में फिर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, एक 18 वर्षीय लड़की का दलित लड़के के साथ प्यार उसकी मौत के साथ ही खत्म हो गया, राजस्थान के दौसा में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए कर दी कि उसने दलित लड़के से प्यार किया था और कुछ दिनों पहले ही उसकी शादी हुई थी। खास बात यह है कि लड़की को राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा मिली हुई थी, फिर भी उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्य सचिव संजय कुमार एमईआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस लड़की की हत्या की गई है, उसका नाम पिंकी सैनी है और वह 24 साल के रोशन महावार से प्यार करती थी। 16 फरवरी को उन दोनों की शादी हुई थी और 21 फरवरी को पिंकी रोशन के साथ घर से भाग गई थी। 26 फरवरी को वे दोनों राजस्थान हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए थे और सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा दी थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: 61 साल के हुए मुख्यमंत्री शिवराज, छात्र राजनीति से लेकर CM तक के सफ…

वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसपी अनिल बेनीवाल ने कहा, ‘लड़की की शादी 16 फरवरी को हुई थी मगर घर लौटने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बाद में उसके पिता ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर लिया गया था। आज लड़की के पिता ने आत्मसमर्पण कर दिया और कहा कि उसने अपनी बेटी को मार डाला।’

ये भी पढ़ें: दलित किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पूर्व प्रधान के बेटे को सात सा…

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक लड़की और उसके प्रेमी ने पहले अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद अदालत ने इस कपल को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे। जैसे ही यह कपल जयपुर से दौसा लौटा, पीड़िता के परिजन उसे जबरन अपने घर ले गए। उसके बाद मृतक लड़की के प्रेमी ने अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की के पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए आत्मसमर्पण किया है और आगे की जांच चल रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com