Weather Update
Weather Update Today: नई दिल्ली। इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रही है। कहीं ठंड की विदाई हो रही है तो कहीं ठंड अब तक ठहरी हुई है।उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड का अहसास कम होने लगा है। दिन में कड़क धूप के चलते लोगों को अब गर्मी का अहसास होने लगा है। वहीं रात में भी ठंड कम हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राजधानी में दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
भले ही लोगों को ठंड से राहत मिल गई हो और अब गर्मी का अहसास होने लगा हो लेकिन अभी भी उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। दरअसल, मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के चार दर्जन जिलों (48 जिलों) में आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में बड़े-बड़े ओले भी गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही आईएमडी ने राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
Weather Update Today: पंजाब और हरियाणा में आने वाले दिनों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। पंजाब में 2 मार्च को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं हरियाणा में शुक्रवार और शनिवार को मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दोनों राज्यों के कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं शनिवार और रविवार को इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी और तूफान की आशंका है।