अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने ठाकरे से बात की

अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने ठाकरे से बात की

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

गुवाहाटी, 11 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की और उनसे आग्रह किया कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जो वर्तमान में नवी मुंबई के एक जेल में बंद हैं।

गोस्वामी के परिवार के सदस्यों ने यहां सोनोवाल से मुलाकात की और उनसे पत्रकार की सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया, जिसके बाद उन्होंने टेलीफोन पर ठाकरे से बात की। परिवार के लोगों ने दावा किया कि उनके ‘‘जीवन को खतरा’’ है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की और उनसे गोस्वामी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा।’’

ठाकरे ने सोनोवाल को आश्वासन दिया कि वह गोस्वामी की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। गोस्वामी असम के निवासी हैं।

बाद में सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से बात की और उनसे आग्रह किया कि मशहूर पत्रकार अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। गोस्वामी के परिजन ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है, जिसके बाद मैंने उनसे बात की।’’

गोस्वामी एक आर्किटेक्ट को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वर्तमान में नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप