असम के राज्यपाल ने विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए मोरीगांव जिले का दौरा किया

असम के राज्यपाल ने विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए मोरीगांव जिले का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 11:45 AM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 11:45 AM IST

मोरीगांव (असम), नौ जनवरी (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मोरीगांव जिले में प्रमुख विकास योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों, अधिकारियों तथा जमीनी स्तर के हितधारकों से संवाद कर सरकारी योजनाओं के प्रभाव का आकलन किया। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्यपाल ने इस दौरान कुमोई आंचलिक माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने छात्रों के साथ समय बिताया और उनके साथ दोपहर भोज किया। उन्होंने छात्रों को बेहतर शारीरिक व मानसिक विकास के लिए पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रशासन की सराहना की।

आचार्य ने छात्रों से शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का आग्रह किया और उन्हें ‘विकसित भारत’ के भविष्य के निर्माता बताया।

राज्यपाल ने बाद में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में अमृत सरोवर स्थल का दौरा किया, जहां उन्होंने किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को वृक्षारोपण अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।

आचार्य ने केवीके में जिलाधिकारी और विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन का आकलन लिया।

उन्होंने असम लोक भवन द्वारा शुरू की गई ‘गांव में गर्वनर’ योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और टाटा सेमीकंडक्टर परियोजना स्थल का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।

राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि यह परियोजना रोजगार के अवसर पैदा करेगी और इससे कुशल युवा राज्य से बाहर का रुख नहीं करेंगे।

लोक भवन की ‘आमार माटि, आमार नायक’ (हमारी माटी, हमारा नायक) पहल के तहत आचार्य ने मोरीगांव जिले के 85 वर्षीय खिलाड़ी अंधुरूराम दास के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया और खेलों में उनके योगदान को सराहा।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा