पंजाब विधानसभा चुनाव: वोटिंग से पहले सीएम चन्नी ने की पूजा, इधर सपा नेता ने कहा- एसपी सिंह को बनाया बली का बकरा

Voting begins in Uttar Pradesh and Punjab : यूपी के तीसरे चरण और पंजाब के सभी 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Assembly election 2022: चंडीगढ़, लखनउ। यूपी के तीसरे चरण और पंजाब के सभी 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव में 1304 उम्मीदवार मैदान में है। इधर उत्तरप्रदेश के 59 सीटों पर 16 जिलों में वोटिंग जारी है। इन सीटों में कुल 627 उम्मीदवार है।

यह भी पढ़ें: प्यून, माली और ड्राइवर के 70 पोस्ट के लिए 5 हजार ग्रेजुएट, LLB डिग्रीधारी ने किया आवेदन, नौकरी पाने कानपुर-प्रयागराज से आए बेरोजगार

बता दें कि पंजाब में वोटिंग सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी। इधर यूपी में भी शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटिंग के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है। करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है। इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ‘पीछे से चला था बल्ला, नहीं पता किसने मारा’ अपने बयान से पलटा निगम कर्मी, MLA आकाश विजयवर्गीय को मिली राहत

इधर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मतदान से पहले कटलगढ़ साहिब गुरुद्वारे में दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है।”

यह भी पढ़ें:  बायो CNG प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में ही गायब है विभाग के मंत्री का नाम, शुरू हुई सियासत