उत्तर कर्नाटक से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाए : भाजपा

उत्तर कर्नाटक से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाए : भाजपा

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 07:19 PM IST

बेंगलुरु, 29 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को सरकार से आगामी विधानसभा सत्र की अवधि कम से कम 20 दिन बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि उत्तर कर्नाटक से जुड़ी समस्याओं का व्यापक समाधान करने के लिए लंबा सत्र आवश्यक है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने कहा कि प्रस्तावित आठ दिवसीय सत्र बेलगावी, विजयपुर, बागलकोट, कलबुर्गी, रायचूर और कोप्पल जैसे जिलों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए अपर्याप्त होगा।

उन्होंने कहा कि सिंचाई, बुनियादी ढांचा, क्षेत्रीय निवेश और किसानों की समस्याओं से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और नीतिगत स्पष्टता की आवश्यकता है।

अशोक ने एक बयान में कहा, “उत्तर कर्नाटक की समस्याओं पर एक संक्षिप्त सत्र में चर्चा पूरी नहीं की जा सकती।”

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप