नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से एक घर में आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ढाई बजे की है।
वीडियो में दो नकाबपोश व्यक्ति एक घर के मुख्य दरवाज़े पर कुछ पदार्थ डालते हुए दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि यह ज्वलनशील पदार्थ था। उनमें से एक ने दरवाज़े को आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि भजनपुरा थाना क्षेत्र के विजय पार्क में दो-तीन लोगों ने एक घर के बाहर आग लगा दी जिसमें एक मोटर साइकिल और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ।
यह घर कबाड़ कारोबारी नफीस मलिक का है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भजनपुरा थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस संदिग्धों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश